CLOSE

पीरियड्स पेन को कम करने के लिए करें ये 3 योगासन, दर्द से जल्द मिलेगी राहत

By Healthy Nuskhe | Dec 18, 2021

कुछ महिलाओं को पीरियड्स के दौरान पेट में बहुत ज़्यादा दर्द होता है। ऐसे में कई महिलाऐं दवाओं और पेन किलर का सहारा लेती हैं लेकिन इनसे शरीर पर साइड इफ़ेक्ट होते हैं। नियमित योग करने से पीरियड्स पेन को कम करने में मदद मिलती है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही योगासन बताएंगे। इनके नियमित अभ्यास से पेल्विक फ्लोर को आराम मिलता है और पीरियड्स में पेन कम होता है -

भद्रासन
इस आसान को करने के लिए सबसे पहले जमीन को बैठ जाएं और अपने दोनों पंजों को एक साथ मिलाएं। इसके बाद अपने दोनों हाथों से दोनों पैरों को पकड़ लें। ध्यान दें कि आपके घुटने जमीन पर टच होने चाहिए। अब अपनी उंगलियों को आपस में जोड़ें और अपने हाथों को अपनी पिंडलियों पर रखें। अब अपने घुटनों को ऊपर नीचे करें।

बालासन
इस आसान को करने के लिए सबसे पहले ज़मीन पर घुटनों के बल बैठ जाएं। ध्यान रखें कि आपके घुटने आपस में सटे हुए और पैर नितम्बों के ऊपर टिके हुए हों। अब शरीर को आगे की ओर झुकाते हुए, धीरे-धीरे सिर ज़मीन से लगाएं। अब दोनों हाथों को सिर से लगाते हुए आगे की ओर सीधा रखें और हथेलियों को ज़मीन से लगाएं। इस अवस्था में कम से कम 30 सेकेंड तक रहें। इस आसान को 4-5 बार दोहराएँ।

पश्चिमोत्तानासन
इस आसन को करने के लिए सबसे पहले ज़मीन पर सीधा बैठ जाएं और दोनों पैरों को फैलाकर एक-दूसरे से सटाकर रखें। अब दोनों हाथों को ऊपर की ओर उठाएं। इस दौरान आपकी कमर बिल्कुल सीधी रहनी चाहिए। अब झुककर दोनों हाथों से अपने पैरों के दोनों अंगूठे पकड़ें। ध्यान रखें कि इस दौरान आपके घुटने मुड़ने नहीं चाहिए और पैर भी जमीन से सटे हुए होने चाहिए।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.