कई बार महिलाओं को अनचाही प्रेग्नेंसी हो जाती है। जिसके बाद वह अबॉर्शन कराने के बारे में सोचती हैं। लेकिन अबॉर्शन को लेकर महिलाओं के मन में यह डर भी रहता है कि इसमें ज्यादा दर्द होता है। अबॉर्शन के दौरान कोई दर्द नहीं होता है। बता दें कि अबॉर्शन दो तरीकों से किया जाता है, जिनमें एक अबॉर्शन पिल और दूसरा ऑप्शन सर्जरी का होता है। वहीं जब दवाओं के इस्तेमाल से प्रेग्नेंसी की शुरूआत में गर्भावस्था को खत्म किया जाता है, तो इसको मेडिकल अबॉर्शन कहा जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि अबॉर्शन पिल लेने के बाद दर्द क्यों होता है।
अबॉर्शन पिल लेने पर क्यों होता है दर्द
बता दें कि अबॉर्शन पिल लेने के बाद दर्द इसलिए होता है, क्योंकि दवा यूट्रेस को सिकोड़ती है। जिससे वह गर्भावस्था के टिशू को बाहर निकाल सके। यह दर्द और ऐंठन मासिक धर्म के दर्द जैसा या फिर इससे कहीं ज्यादा हो सकता है। लेकिन यह शरीर की इस प्रक्रिया से गुजरने का एक सामान्य हिस्सा होता है। इससे शरीर खुद को साफ करता है और हार्मोनल बदलाव की वजह से भी ऐसा होता है।
दर्द की मुख्य वजह
गर्भाशय का सिकुड़ना
मिसोप्रोस्टोल नामक दवा लेने से यह गर्भाशय को तेज संकुचन करती है। जिससे कि गर्भावस्था के ऊतक बाहर निकल सकें। जब गर्भाशय में संकुचन होता है, तो यह दर्द और ऐंठन पैदा करते हैं। इस दौरान ठीक वैसे ही दर्द होता है, जैसे पीरियड्स के दौरान होता है। लेकिन कई बार यह दर्द काफी तेज हो सकता है।
हार्मोनल बदलाव होना
गर्भपात के बाद बॉडी में प्रोजेस्टेरोन जैसे हार्मोन का लेवल तेजी से गिरता है। इन हार्मोनल उतार-चढ़ाव की वजह से भी गर्भाशय में दर्द और ऐंठन हो सकता है। क्योंकि बॉडी गर्भावस्था के बाद अपनी सामान्य स्थिति में वापस लौटता है।
ऊतकों का बाहर निकलना
जब गर्भ के ऊतक और रक्त के थक्के को गर्भाशय से बाहर निकलते हैं, तो इस वजह से भी भारी ब्लीडिंग और तेज दर्द हो सकता है।
राहत के उपाय
दर्द की तीव्रता
अबॉर्शन पिल लेने से होने वाला दर्द हर महिला में अलग-अलग होता है। लेकिन आमतौर पर यह दर्द पीरियड्स के जैसा होता है। वहीं दूसरी पिल लेने के कुछ घंटों बाद सबसे ज्यादा होता है। जोकि कुछ घंटों या फिर एक दिन में ठीक हो जाता है।
राहत के तरीके
अगर आपको ज्यादा दर्द हो रहा है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर आइबुप्रोफेन जैसी दर्द निवारक दवा ले सकती हैं। वहीं आपको पेट पर हीटिंग पैड या गर्म पानी की बोतल रखने से भी राहत मिल सकती है।
डॉक्टर से मिलें
अगर अबॉर्शन पिल लेने से आपको अधिक ज्यादा ब्लीडिंग हो, दर्द अधिक हो, चक्कर आएं, तो ऐसी स्थिति में आपको फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।