अगर आपको भी है ल्यूकोरिया की बीमारी तो जरुर अपनाएं ये घरेलू उपाय
- Healthy Nuskhe
- Dec 11, 2019

ल्यूकोरिया यानी योनि मार्ग से आने वाला सफेद और चिपचिपा पानी है जो महिलाओं की आम समस्या है। यह पीरियड्स से पहले और बाद में होती है लेकिन अलग-अलग महिलाओं की इसकी मात्रा, कारण और समय अवधि विपरित होती है। अगर इसे नजरअंदाज कर दिया जाए तो यह गंभीर बीमारी का रूप धारण कर लेती है। इसलिए बेहतर होगा कि इसके कारण जानकर सफेद पानी का इलाज किया जाए। किसी तरह की शर्मिंदगी के कारण ल्यूकोरिया की समस्या को छिपाने की कोशिश न करें क्योंकि यह बाद में एक विकराल रूप धारण कर लेती है जिसकी वजह से महिलाएं बहुत कमजोर हो जाती हैं।
ल्यूकोरिया के कारण - इस परेशानी से कुंवारी लड़कियां भी गुजरती है जो उनकी चिंता का कारण बनती है। ल्यूकोरिया का कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी होना, योनि में 'ट्रिकोमोन्स वेगिनेल्स' नामक बैक्टीरिया, प्राइवेट पार्ट की अस्वच्छता, खून में कमी, अधिक उम्र, तीखे मसालेदार खाने का सेवन करना है। इसके अलावा विवाहित महिलाओं को बार-बार गर्भपात होना, यूरिन एरिया में इंफैक्शन, रोगप्रतिरोधक क्षमता में कमी और डायबिटीज होना आदि इसके प्रमुख कारण हैं।
ल्यूकोरिया के लक्षण-
- हाथ, पैर, कमर और पेट में दर्द होना
- पैरों की नसें चढ़ना
- चिड़चिड़ापन होना
- शरीर भारी होना
- चलते-चलते चक्कर आना
- आँखों के आगे अँधेरा छा जाना
- बार-बार यूरिन आना
- योनि में खुजली होना
ल्यूकोरिया का घरेलू समाधान-
1. पके हुए केले और एक चम्मच चीनी के साथ सुबह और शाम खाएं 5 दिन में राहत मिलेगी।
2. जामुन की छाल को सुखाकर पीस लें। इस चूर्ण को दिन में दो बार पानी के साथ लें।
3. रात भर एक कप पानी में 2-3 सूखे अंजीर भिगोकर रखें। अगली सुबह गले अंजीरों को पीसकर खाली पेट सेवन करें।
4. अमरूद के 5-7 पत्तों को आधे घण्टे तक पानी में उबाल लें। ठण्डा होने के बाद छानकर इस पानी से दो बार योनि को धोएं।
5. 1 चम्मच शहद में एक चम्मम तुलसी का रस मिलाकर पिएं। इससे भी ल्यूकोरिया की प्रॉबल्म दूर होती है।
6. गुलाब के पत्तों को पीसकर दिन में दो बार आधा चम्मच दूध के साथ सेवन करें।
7. नियमित रूप से गाजर, मूली एवं चुकंदर के रस का सेवन करें।
8. 1 चम्मच प्याज का रस शहद में मिलाकर सेवन करें। इस उपाय को रोज इस्तेमाल करें। इससे काफी राहत मिलेगी।
ये सारे उपाय आपको सफेद पानी की बीमारी से काफी हद तक आराम पहुचाएंगे, लेकिन अगर आपकी समस्या बहुत ज्यादा बढ़ रही है तो डॉक्टर से जरुर संपर्क करें।
डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।