जानिए अमरूद के पत्तों के ये अचूक फ़ायदे

  • Healthy Nuskhe
  • Jul 30, 2020

जानिए अमरूद के पत्तों के ये अचूक फ़ायदे

हम सब को अमरूद खाना बेहद पसंद है अमरूद का स्वाद हर किसी को अच्छा लगता है पर क्या आपको पता है अमरुद के पत्ते भी बहुत काम आते हैं आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर अमरुद के पत्ते किस काम आते हैं तो चलिए बात करते हैं अमरूद के पत्तों के फायदों की।


अमरूद के पत्तों से पेट दर्द, उल्टी और विषाक्त भोजन से राहत

अमरूद के पत्ते एंटीबैक्टीरियल हैं इसलिए, इनके पानी को पीने से आपका पेट का दर्द दूर होता है। साथ ही उल्टी और विषाक्त भोजन के दुष्प्रभाव से राहत मिलेगी।


अमरूद के पत्तों से कोलेस्ट्रॉल का नियंत्रण

अमरूद के 5-6 पत्तों को धो कर पानी में 10 मिनिट तक उबालें।छान कर हर दिन पीना चाहिए,जिससे कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में आएगा।


अमरूद के पत्तों से दस्त का उपचार

30 ग्राम पत्ते, दो ग्लास पानी और 1 मुठ्ठी चावल की मांड में उबाल कर इसे छान लें। इसको दिन में दो बार पियें जिससे आपके दस्त रुक जाएँगे।


अमरूद के पत्तों से डेंगू के बुखार का उपचार

1 से 10 अमरूद के पत्ते 5 कप पानी में उबालें। जब ये पानी 3 कप रह जाए तो इस पानी के ठंडा होने का इंतजार करें। 

इसको 1-1 कप करके दिन में टीन बार मरीज को पिलायें। इससे डेंगू का बुखार उतरेगा।साथ ही ब्लड प्लेटलेट्स भी बढ़ेंगे।


अमरूद के पत्ते वजन गिराने में मदद करेंगे

यह शरीर में जटिल स्टार्च को चीनी में बदलने से रोकता है जिसकी वजह से वजन गिरने में मदद मिलती है।


अमरूद के पत्तों से दाँत और मसूड़ों के दर्द का इलाज

अमरूद के पत्तों को उबाल कर, छान कर जो पानी मिलता है, उससे आप गार्गल करें तो आपका दर्द, मसूड़ों की सूजन और मुंह के छाले दूर हो जाएँगे।


अमरूद के पत्तों से शूक्रोणुओं में बढ़ोतरी

पुरुषों में इनको खाने से शुक्राणु की गुणवत्ता और मात्रा में बढ़ोतरी होती है।


अमरूद के पत्तों से जोड़ों का दर्द दूर

अमरूद के पत्ते कूट कर उनका लेप बना लीजिए। इस लेप को जोड़ों पे लगाने से आपका दर्द ख़त्म हो जाएगा।


अमरूद के पत्तों के पानी से मधुमेह पर नियंत्रण

क्योंकि यह चीनी की मात्रा को खून में नियंत्रित करता है, यह मधुमेह के मरीजों के लिए लाभदायक है।


अमरूद के पत्तों से दमा का इलाज

इसको खाने से आपको दमे का दौरा बहुत कम होता है और इस से दमे का इलाज भी होता है।


अमरूद के पत्तों से मुहाँसे होंगे दूर

इसके रस को चेहरे पर लगायें और दो -तीन दिन में आपके मुहाँसे गायब हो जाएँगे। साथ ही इसको कूट कर लुग्दि बना कर आप अपने चेहरे पर लगाएँगे तो आपकी त्वचा जवान रहेगी झुर्रियाँ हट जाएँगी और खुजली का इलाज़ होगा।


अमरूद के पत्तों से बालों का झड़ना रोकें

इसके रस से बालों को धोने की प्रक्रिया में सबसे अंत में लगायें।इससे बालों का झड़ना रूकेगा और रंग भी निखरा ही रहेगा।


अमरूद के पत्तों से एलर्जी दूर

ये पत्ते एलर्जी-रोधी हैं। इनको खाने से एलर्जी दूर होती है।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
Treat with guava leaves, benefits of guava leaves, use guava leaves in this way, cure asthma from guava leaves, will remove acne from guava leaves, remove allergies from guava leaves, अमरूद के पत्तो से इलाज, अमरूद के पत्ते के लाभ, इस तरह इस्तेमाल करें अमरूद के पत्ते, अमरूद के पत्तों से दमा का इलाज, अमरूद के पत्तों से मुहाँसे होंगे दूर, अमरूद के पत्तों से एलर्जी दूर

Related Posts