नाक में निकल आई है फुंसी तो करें ये घरेलू उपाय, दर्द और सूजन से जल्द मिलेगी राहत

  • Healthy Nuskhe
  • Aug 20, 2021

नाक में निकल आई है फुंसी तो करें ये घरेलू उपाय, दर्द और सूजन से जल्द मिलेगी राहत

शरीर की साफ-सफाई करना बहुत जरुरी होता है। अक्सर हम शरीर के बाकी अंगों की सफाई तो कर लेते हैं लेकिन नाक की सफाई नहीं करते हैं। ऐसे में कई बार नाक में गंदगी जमा होने के कारण नाक में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और फुंसी निकल आती है। हालाँकि, कई बार पेट खराब होने के कारण या गर्मी के कारण भी नाक के अंदर फुंसी निकल जाती है। इससे दर्द और सूजन के कारण बहुत परेशानी होती है। कई बार तो दवाई लेने की नौबत भी आ जाती है। लेकिन कुछ घरेलू उपाय करके भी आप नाक की फुंसी से छुटकारा पा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको नाक की फुंसी से आराम पाने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं -  


टी ट्री ऑयल 

अगर आपकी नाम के अंदर फुंसी हो गई है तो आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चार से पांच बूंद नारियल के तेल में दो से चार बूंद टी ट्री ऑयल की मिलाएं। अब इसे अपनी नाक के अंदर लगाएं। 


बर्फ 

अगर आपकी नाक के अंदर दर्दनाक फुंसी हो गई है तो आप बर्फ से सिंकाई कर सकते हैं। इससे सूजन कम होगी और दर्द और जलन से राहत मिलेगी।  इसके साथ ही बर्फ से सिंकाई करने से रोमछिद्रों में जमा गंदगी भी साफ होती है। 


सेंधा नमक और पानी 

अगर नाक के अंदर फुंसी हो गई है तो आप पानी में सेंधा नामक मिलाकर नाक को साफ कर सकते हैं। इसके लिए पानी को गर्म करके उसमें सेंधा नमक मिला लें। सेंधा नमक से सूजन कम होती है और दर्द से राहत मिलती है। 


इलायची का पाउडर 

नाक के अंदर फुंसी निकल आई हो तो हरी इलायची के पाउडर को पानी के साथ मिलकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को फुंसी पर लगाएं। ऐसा 2-3 दिनों तक लगातार करने से फुंसी सूख जाएगी।    


गर्म सिंकाई

नाक के अंदर फुंसी निकल आई हो तो आप गर्म सिंकाई भी कर सकते हैं। इसके लिए एक सूती कपड़े को गर्म करके इससे नाक की सिंकाई करें। ऐसा करने से दर्द में आराम मिलेगा।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
health tips, fitness tips, home remedies for pimple in nose, naak ki funsi ke gharelu upay, nose pimple home remedies, हेल्थ टिप्स, फिटनेस टिप्स, नाक की फुंसी के घरेलू उपाय, नाक की फुंसी को ठीक करने के घरेलू नुस्खे

Related Posts