Chronic Pian: क्रोनिक पेन से राहत पाने के लिए अपनाएं ये तीन प्राकृतिक तरीके, दवाओं की नहीं पड़ेगी जरूरत
- अनन्या मिश्रा
- Aug 01, 2025

क्रॉनिक पेन कई लोगों की जिंदगी को बुरी तरह से प्रभावित करता है। यह ऐसा दर्द, जो लंबे समय से आपको परेशान कर रहा है। यह फिजिकल तकलीफ और हमारे रोजमर्रा के जीवन पर गहरा असर डाल सकती है। माइग्रेन, गठिया, किसी पुरानी चोट का असर, लगातार पीठ दर्द आदि ऐसे कई कारण हो सकते हैं, जोकि ऐसे दर्द को जन्म देते हैं। हालांकि दर्द निवारक दवाएं अस्थायी राहत तो दे सकती हैं, लेकिन इसके दीर्घकालिक परिणाम भी हो सकते हैं।
ऐसे में आप अपनी लाइफस्टाइल में कुछ छोटी और प्रभावी आदतों को अपनाकर क्रॉनिक पेन को कंट्रोल कर सकते हैं। यह उपाय न सिर्फ दर्द की तीव्रता को कम करते हैं, बल्कि आपके जीवन की समग्र गुणवत्ता को भी बेहतर बनाते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे प्राकृतिक उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि क्रॉनिक पेन से जूझ रहे लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है।
योग करें
योग और माइंडफुलनेस मेडिटेशन भी क्रोनिक पेन को कम कर सकता है। योग, जैसे सूर्य नमस्कार या हल्के स्ट्रेचिंग आसन आपकी मांसपेशियों को लचीला बनाता है। वहीं जोड़ों के दर्द को भी कम करता है। रोजाना 15-20 मिनट योग व ध्यान करने से कॉर्टिसोल हार्मोन कम होता है। इससे दर्द कम होता है और आप अच्छा महसूस करते हैं। आप दर्द को कम करने के लिए प्रशिक्षित योग एक्सपर्ट की देखरेख में योग शुरू कर सकते हैं।
गर्म और ठंडी सिकाई
गर्म और ठंडी सिकाई दर्द और सूजन को कम करने का पुराना तरीका है। गर्म सिकाई करने से मांसपेशियों को आराम मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। यह पुराने पीठ दर्द या गठिया में राहत देता है। ठंडी सिकाई सूजन और तीव्र दर्द को कम करती है। गर्म पानी की बोतल या आइस पैक का इस्तेमाल करें और इसको 15-20 मिनट तक प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। लेकिन इसको सीधे स्किन के संपर्क में लाने से बचाएं और ठंडी या गर्म सिकाई कब करनी है, इसके लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
हल्दी और अदरक का सेवन
हल्दी और अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। जोकि दर्द को कम कर सकते हैं। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन सूजन को कम करता है। अदरक दर्द और कठोरता को कम करने में सहायता करता है। ऐसे में रोजाना एक चम्मच हल्दी को दूध में मिलाकर पीना चाहिए। लेकिन इसको शुरू करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेना चाहिए।
बता दें कि पर्याप्त नींद, संतुलित आहार और हाइड्रेशन भी क्रोनिक पेन को कम करने में सहायता करता है। डीप ब्रीदिंग और पर्याप्त आराम तनाव प्रबंधन के लिए जरूरी है। दर्द अगर गंभीर है या फिर लंबे समय तक है, तो एक्सपर्ट से जांच करवाएं।
डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।