Health Tips: खांसी-बलगम ने तोड़ा दम तो अपनाएं ये कारगर घरेलू उपाय, मिनटों में मिलेगी राहत
- अनन्या मिश्रा
- Nov 01, 2025

मौसम बदलने की शुरूआत होने के साथ ही हल्की सर्दी ने दस्तक दे दी है। कुछ ही सप्ताहों में मौसम पूरी तरह से करवट ले लेगा। बदलते मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि इस समय पर शरीर को कई बीमारियां और इंफेक्शन जकड़ लेती हैं। खासतौर पर इस समय सर्दी-खांसी और जुकाम लोगों को काफी परेशान करता है। वहीं जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उनको यह दिक्कत जल्दी घेर लेती हैं।
सीने में बलगम जमा होने की वजह से न सिर्फ गले और छाती में दर्द होता है, बल्कि खांसी आती है और सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर बदलते मौसम में सीने में बलगम जम रहा है और खांस-खांसकर गला छिल गया है। वहीं लाख उपाय करने के बाद भी आपकी परेशानी कम नहीं हो रही है, तो आपको इस समस्या से निजात पाने के लिए रसोई का रुख करना चाहिए। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ देसी नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप फौरन आराम पा सकते हैं।
आजमाएं ये देसी नुस्खा
इसके लिए 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच अदरक का जूस, 1 चुटकी हल्दी और एक चौथाई चम्मच काली मिर्च पाउडर मिक्स कर लें। इसको मिक्स करने के बाद खा लें। एक्सपर्ट के मुताबिक यह आपको सोने से पहले खाना है। ऐसा करने से आपको कुछ ही देर में आराम मिल जाएगा और आप चैन की नींद सो सकेंगे।
बता दें कि काली मिर्च बलगम को पतला करने में सहायता करती है। इसके सेवन से कफ आसानी से बाहर निकल जाता है। काली मिर्च में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। जिस कारण यह इंफ्लेमेशन को कम करती है और श्वसन मार्ग को साफ करने में सहायता करती है।
सर्दी-खांसी और गले की खराश दूर करने में अदरक सहायक होती है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जोकि जुकाम में बेहद फायदेमंद होती है।
शहद में मौजूद गुणों की वजह से यह खांसी को दूर करने में कारगर होता है। यह गले की सूजन को कम करता है। यह देसी नुस्खा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।