Walker For A Child: बच्चे को वॉकर में बिठाने से पहले जान लें ये 5 बातें, कहीं न कर दें गलती

  • अनन्या मिश्रा
  • Sep 11, 2025

Walker For A Child: बच्चे को वॉकर में बिठाने से पहले जान लें ये 5 बातें, कहीं न कर दें गलती

बेबी वॉकर लंबे समय से माता-पिता के बीच एक लोकप्रिय चीज बनी हुई है। अक्सर माता-पिता छोटे बच्चों को चलाने के लिए उनको वॉकर में बिठाकर छोड़ देते हैं। इससे बच्चे को शुरूआती दिनों में चलने में मदद मिलती है। भले ही वॉकर बच्चे के लिए मजेदार और मददगार हो, लेकिन इसके इस्तेमाल के दौरान कुछ खास बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि बच्चे के लिए वॉकर का इस्तेमाल करने की सही उम्र क्या होती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस उम्र में बच्चे के लिए वॉकर का इस्तेमाल करना सुरक्षित माना जाता है।


बच्चे के लिए वॉकर का इस्तेमाल

एक्सपर्ट के अनुसार, आमतौर पर 4 से 16 महीने के बच्चों के लिए बेबी वॉकर अच्छा विकल्प माना जाता है। हालांकि यह बच्चे के साइज और उसके शारीरिक विकास पर निर्भर करता है। लेकिन बच्चों के इस्तेमाल के लिए पुश वॉकर ज्यादा अच्छा माना जाता है। वहीं इनका इस्तेमाल न ही किया जाए, तो ज्यादा अच्छा होता है।


एक अध्ययन के मुताबिक बेबी वॉकर को 4 से 12 महीने की उम्र के बच्चों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण के रूप में जाना जाता है। लेकिन बेबी वॉकर बच्चों ग्रोथ में देरी की वजह बन सकता है।


पुश टॉयज या पुश वॉकर

शुरूआत में बच्चे को चलाने के लिए पुश वॉकर या पुश टॉयज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कुर्सी जैसे पुश करने वाले फर्नीचर के सहारे बच्चे को खड़ा करें और फिर उसको चलाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से बच्चे को बिना चले अभ्यास करने में सहायता मिलती है।


बच्चे को पेट के बल लिटाएं

निगरानी के साथ बच्चे को पेट के बल लिटाएं। इससे बच्चे को धीरे-धीरे रेंगने, ऊपर उठने और आखिर में चलने को बढ़ावा मिलेगा। पेट के बल लिटाने से बच्चे के शरीर और पैरों की मांसपेशियों के निर्माण को बढ़ावा देने और मजबूती देने में भी मदद मिलती है। इसके लिए आप बच्चे के लिए प्ले यार्ड या प्लेपेन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
Right To Use A Walker For A Child, चाइल्ड केयर टिप्स, Walker For A Child, health tips, health tips in hindi, हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स इन हिन्दी, बेबी वॉकर, Child Care, बेबी वॉकर, Child Care Tips, Baby Walker

Related Posts