CLOSE

Health Tips: आपकी लापरवाही पड़ सकती है भारी, पित्त की थैली में पथरी के ये लक्षण हो सकते हैं गंभीर

By Healthy Nuskhe | Oct 25, 2025

आजकल लाइफस्‍टाइल में गड़बड़ी जैसे बढ़ता वजन, अनहेल्दी डाइट और फिजिकल एक्टिविटी में कमी से शरीर में अन्य बीमारियों के अलावा पित्ताशय में पथरी होने का खतरा भी बढ़ता है। पित्ताशय को अंग्रेजी भाषा में गॉलब्लैडर कहा जाता है। यह शरीर का एक छोटा सा अंग है, जोकि लिवर के नीचे मौजूद होता है। शरीर में पित्त का काम जरूरी होता है, यह लिवर द्वारा बने पित्त को स्टोर करता है और छोटी आंत में छोड़ता है। जिससे कि वसा का पाचन अच्छे तरीके से हो सके।

दूसरे और आसान भाषा में कहा जाए, तो पित्त के बिना पाचन क्रिया का काम नहीं हो सकता है। हालांकि कुछ कारणों से पित्ताशय में पथरी जमा होने लगती है। वहीं अधिक दिनों तक पित्त की थैली में पथरी होने से शरीर में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में इसके लक्षणों के बारे में जानना बेहद जरूरी होता है। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसके लक्षणों और कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं।

जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एक्सपर्ट की मानें, तो पित्त की थैली में पथरी होना एक आम समस्या है, जोकि किसी भी उम्र में हो सकती है। जब पित्त की थैली में पथरी होती है, तब पित्त फ्लो रुक जाता है, जिससे वसा के पाचन में समस्या होती है। पित्त की थैली में पथरी होने पर पेट के दाहिने हिस्से में अचानक से तेज दर्द हो सकता है और यह दर्द न सिर्फ बार-बार बल्कि व्यक्ति को कई घंटों के लिए बेहाल कर सकता है। वहीं गंभीर होकर यह पीठ के ऊपरी हिस्से तक फैल सकता है। इसके लक्षणों को नजरअंदाज करने की गलती नहीं करना चाहिए। क्योंकि अधिक समय तक पित्त की थैली में पथरी होने पर शरीर में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। वहीं सही समय पर सही इलाज से गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है।

क्यों होती है पित्त की थैली में पथरी

बता दें कि पित्त में पथरी तब होती है, जब कोलेस्ट्रॉल जमा होने लगता है। यह एक जगह जमा होकर सख्त हो जाता है और य़ह छोटे-छोटे पत्थरों का रूप ले लेता है। वहीं शुरूआत में इस तरफ अगर ध्यान नहीं दिया जाए, तो पथरी का साइज बढ़ने लगता है। बाद में इस सर्जरी को निकलवाने के लिए सर्जरी करानी पड़ सकती है।

पित्त की थैली में पथरी के कारण

पर्याप्त पित्त लवण न बनना
फैट और कोलेस्‍ट्रॉल से भरपूर अनहेल्‍दी फूड्स खाना
कैल्शियम और बिलीरूबिन की ज्यादा मात्रा
पित्त में कोलेस्ट्रॉल की ज्‍यादा मात्रा
डायबिटीज
पित्ताशय की थैली पूरी तरह से खाली न होना
ज्‍यादा वजन या मोटापा

लक्षण


स्किन में खुजली

पित्त की थैली में पथरी की वजह स्किन में खुजली होती है। जिस कारण आपको असुविधा महसूस हो सकती है। साथ ही नियमित रूप से अधिक पसीना आना भी पथरी का लक्षण है।

दाएं कंधे में दर्द

पित्त की थैली में पथरी की वजह से दाएं कंधे में दर्द हो सकती है, जोकि कभी पीठ और पेट तक भी जा सकता है।

पेट फूलना और डकार

कुछ भी तीखा और तला हुआ खाने से खट्टी डकार आती है। लेकिन रोजाना खाना खाने के बाद खट्टी डकारे आ रही हैं, तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए। पेट का अक्सर फूलना और लंबे समय तक फूले रहना भी पित्ताशय की पथरी का लक्षण हो सकता है।

पेट में भारीपन

तला हुआ खाने के बाद पेट में भारीपन महसूस होता है, जो गॉलब्‍लैडर से जुड़ी समस्याओं का संकेत हो सकता है। वहीं अगर खाना खाने के बाद खाना पच नहीं रहा है और उल्टी हो रही है, तो यह भी पथरी का लक्षण हो सकता है।

कड़वा स्वाद

पथरी की वजह से मुंह में कड़वा स्वाद आ सकता है, जिस कारण खाने का स्वाद भी बदल जाता है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.