लगातार खाँसी हो सकता है ब्रोंकाइटिस, जानें इसके लक्षण

  • Healthy Nuskhe
  • Feb 09, 2021

लगातार खाँसी हो सकता है ब्रोंकाइटिस, जानें इसके लक्षण

आजकल के बढ़ते प्रदूषण और खराब जीवनशैली के कारण कई स्वास्थ्य समस्याएं आम हो गई हैं। ठण्ड के मौसम में सर्दी-जुकाम और खाँसी होना आम है। लेकिन अगर आपको लगातार कई हफ्तों से खांसी-जुकाम और बलगम की शिकायत हो तो इसे नज़रअंदाज़ ना करें, ये ब्रोंकाइटिस के कारण हो सकता है। ब्रोंकाइटिस एक सांस संबंधी समस्या है जो बहुत आम हो गई है। हर उम्र के लोग इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। यह बीमारी आमतौर पर प्रदूषण या संक्रमण के कारण होती है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ब्रोंकाइटिस क्या है और इसके लक्षण क्या हैं - 


ब्रोंकाइटिस क्या है?

ब्रोंकाइटिस एक सांस संबंधी बीमारी है। जब संक्रमण के कारण ब्रोंकियल ट्यूब में सूजन आ जाती है, तो इसे ब्रोंकाइटिस कहते हैं। ब्रोंकाई वह रास्ता है, जो हवा को आपके फेफड़ों से अंदर और बाहर जाने की अनुमति देता है। जिन लोगों को ब्रोंकाइटिस की समस्या होती है,उनकी कफ में अक्सर गाढ़ा बलगम निकलता है।


ब्रोंकाइटिस दो प्रकार के होते हैं 

एक्यूट ब्रोंकाइटिस 

एक्यूट ब्रोंकाइटिस बहुत आम है। यह धूल, धुएं, वायु प्रदूषण, तंबाकू के धुएं जैसी चीजों के बीच सांस लेने या वायरस के कारण होता है। एक्यूट ब्रोंकाइटिस का एक कारण बैक्टीरिया भी हो सकता है। इसके लक्षण में सर्दी-जुखाम, नाक बहना, खांसी होना और सिर में हल्का दर्द शामिल हैं। आमतौर पर एक्यूट ब्रोंकाइटिस में एक से डेढ़ हफ्ते में सुधार हो जाता है। लेकिन अगर 2 हफ्ते के बाद भी लक्षणों में सुधार न होने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।  


क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस

क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी सबसे आम कारण धूम्रपान होता है। इस बीमारी में ब्रोंकियल नलियों की लगातार जलन होती है। इसमें खांसी समय के साथ बढ़ती है और कई बार महीनों या साल तक रह सकती है। इसके लक्षण में बुखार और थकान शामिल हैं। यदि बुखार 100।4 डिग्री फेरेनहाइट हो और सर्दी के साथ सीने में दर्द, खांसी हो तो चिकित्सक से सलाह लें।


ब्रोंकाइटिस के लक्षण 

एक्यूट ब्रोंकाइटिस के लक्षण -

  • जुकाम, ठंडा लगना
  • सूखी खांसी
  • सिर दर्द 
  • मांसपेशियों में दर्द महसूस होना 


क्रोनिक ब्रोंकाइटिस के लक्षण - 

  • पुरानी खांसी
  • बलगम में खून का आना
  • थकान
  • सांस फूलना
  • बुखार
  • छाती में दर्द


ब्रोंकाइटिस के आपात लक्षण -

  • बुखार
  • बिना किसी कारण वजन कम होना
  • तेज व काली खांसी
  • 10 दिन से अधिक समय तक खांसी
  • सांस लेने में तकलीफ
  • सीने में दर्द

अगर आपको ऊपर दिए गए लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
bronchitis, what is bronchitis, bronchitis symptoms, ब्रोंकाइटिस, ब्रोंकाइटिस क्या है, ब्रोंकाइटिस के लक्षण

Related Posts