बदलते लाइफस्टाइल और खराब खानपान के कारण बढ़ते वजन की समस्या आम है। इसमें सबसे बड़ी परेशानी तो यह है कि एक बार वजन बढ़ जाए, तो इसको घटना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग तमाम तरह की डाइट और वर्कआउट भी असरदार नहीं दिखते हैं। ऐसे में आप कुछ आयुर्वेद के घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। वहीं आयुर्वेदिक होम रेमेडीज अंदर से काम करती है और आपकी पूरी गट हेल्थ और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती है।
ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसा ही कमाल का नुस्खा बताने जा रहे हैं, जोकि किफायती होने के साथ ही आसान भी हैं। अगर आप 30 दिनों तक इस नुस्खे का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसके बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेंगे।
वेट लॉस का आयुर्वेदिक फॉर्मूला
अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं, तो आप यह होम रेमेडीज जरूर ट्राई कर सकते हैं। इसको बनाने के लिए बराबर मात्रा में सौंफ, जीरा, मेथी दाना और अजवाइन को मिलाकर रखना है। यह सभी मसाले पेट के लिए काफी अच्छे होते हैं। वहीं जब आपका पाचन दुरुस्त होता है, तो वेट लॉस में भी मदद मिलती है। इन मसालों में फैट बर्निंग प्रॉपर्टीज भी मौजूद होती है। जोकि वेट लॉस में मदद करती है और इससे आपका मेटाबॉलिज्म भी इंप्रूव होता है।
जानिए कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले एक एयरटाइट डिब्बे में आपको मेथी, जीरा, अजवाइन और सौंफ को बराबर मात्रा में मिलाकर रखें। अब रात में सोने से पहले आपको एक छोटा चम्मच इस मिक्सचर को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें। अब इसको रात भर के लिए भिगोकर छोड़ दें। फिर अगली सुबह इस पानी आधा नींबू का रस या 10 ML के आसपास एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। आपको नींबू के रस या एप्पल साइडर विनेगर में से सिर्फ एक ही चीज मिलानी है।
अब रोजाना इसको खाली पेट पीना है। वहीं इसमें मिले मसालों को भी ऐसे ही निगल लें। अगर आप नियमित रूप से इसका सेवन करती हैं, तो तीस दिन के अंदर आपको अच्छा खास रिजल्ट देखने को मिलेगा।