कोरोना में बेहद अहम है Spo2 और Pulse लेवल, जानें कितना होता है सामान्य स्तर

  • Healthy Nuskhe
  • Apr 27, 2021

कोरोना में बेहद अहम है Spo2 और Pulse लेवल, जानें कितना होता है सामान्य स्तर

भारत में कोरोनावायरस की महामारी दूसरी लहर से चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले कई दिनों से आए दिन देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा ३ लाख कर रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन और बैट्स की कमी हो रही है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना के लक्षणों को पहचान कर समय रहते सावधानी बरतने और इलाज शुरू कर देने से गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यदि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हो भी गए हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आप जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं। कोरोना संक्रमण एक सांस से संबंधित बीमारी है। कोरोना संक्रमित मरीजों को नियमित रूप से अपने ब्लड प्रेशर, पल्स और ऑक्सीजन स्तर की जांच करते रहना चाहिए। इन सभी में किसी भी स्तर के असामान्य होने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन और प्लस का सामान्य स्तर क्या है  


रक्तचाप (Blood pressure) 

शरीर में ब्लड प्रेशर चेक करने पर - 

  • 120 / 80 - नॉर्मल 
  • 130 / 85 - नॉर्मल (कंट्रोल)
  • 140 / 90 - हाई (थोड़ा बढ़ा हुआ) 
  • 150 / 95 - वेरी हाई (बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ)

ऑक्सिजन लेवल (Sp02)

ऑक्सिजन ऑक्सिमीटर से चेक करने पर यदि -

  • 94 - नॉर्मल 
  • 95 से 100 - बहुत अच्छा
  • 90 से  93 - ऑक्सिजन लेवल जरा कम
  • 80 से 89 ऑक्सिजन लेवल बहुत कम (डॉक्टर की सलाह पर एडमिट होना चाहिए)

पल्स (Pulse)

  • 72 प्रति मिनट - स्टैण्डर्ड (बहुत अच्छा)
  • 60 से 80 प्रति मिनट - नॉर्मल (मध्यम)
  • 90 से 120 प्रति मिनट - हाई (बढ़ा हुआ) 

शरीर का तापमान (Body Temperature) लेने पर - 

डिजिटल थरमामीटर से चेक करने पर यदि : 

  • 92 से 98.6 तक - नॉर्मल (बुखार नहीं)
  • 99.0 F - थोड़ा बुखार
  • 100 F से 102 F - ज्यादा बुखार

HRCT या chest CT SCAN करने पर - 

  • HRCT score: 0 - 8 हल्का संक्रमण (Mild Infection)
  • HRCT score: 9 - 18 
  • मध्यम संक्रमण (Moderate Infection) 
  • HRCT score: 19 - 25 गंभीर संक्रमण (Severe Infection) । 


HRCT Score का मतलब क्या है ? 

कोरोना इन्फेक्शन के कारण फेफड़ों में ऑक्सिजन अब्सॉर्ब करने वाली थैलियों में सूजन आकर उनमें कफ या पानी भर जाता है। CT SCAN करते समय डॉक्टर, फेफड़ों के 25 भाग करके उसमें से कितने भाग संक्रमित हैं, यह देखकर उसका स्कोर निकाला जाता है। यानि जितना ज्यादा स्कोर उतना ऑक्सीजन लेने में दिक्कत और उतना ही रिस्क ज्यादा होता है।


उपचार -

  • हल्के और मध्यम संक्रमण में डॉक्टर की सलाह से दवाइयां लेने से मरीज ठीक हो सकता है।
  • गंभीर इंफेक्शन के लिए ऑक्सिजन और वेंटिलेटर की आवश्यकता होती है।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
corona virus spo2 levels, corona virus health tips, normal bp range in corona, normal spo2 levels in corona, normal pulse in corona, कोरोना हेल्थ टिप्स, कोरोना में सामान्य बीपी स्तर, कोरोना में ऑक्सीजन का सामान्य स्तर, कोरोना में नॉर्मल पल्स रेट

Related Posts