Health Tips: वजन कम करने के लिए डेली रूटीन में शामिल करें ये एक्सरसाइज, खत्म हो जाएगा थुलथुलापन

  • अनन्या मिश्रा
  • Jul 08, 2023

Health Tips: वजन कम करने के लिए डेली रूटीन में शामिल करें ये एक्सरसाइज, खत्म हो जाएगा थुलथुलापन

इन दिनों महिलाओं के बीच पिलाटेस एक्‍सरसाइज का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ रहा है। पिलाटेस एक्‍सरसाइज में ऐसी एक्सरसाइज शामिल हैं, जो पूरे शरीर को एक्टिव करने का काम करती हैं। इसके साथ ही इस एक्सरसाइज को करने से फिजिकल स्‍ट्रेंथ और फ्लैक्सिबिलिटी बढ़ती है। इसके साथ ही इसे करने से आपकी मसल्स में मजबूती आती है। यह एक्सरसाइज काफी ज्यादा आसान हैं। इसे आप घर पर भी बेहद आसानी से कर सकती हैं। 


बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और वाणी कपूर जैसे कई सेलेब्‍स यह एक्सरसाइज करती हैं। जिसके कारण वह इतनी फिट दिखती हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको जिन एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं, यह बिगनर्स के लिए बेस्‍ट पिलाटेस एक्‍सरसाइज हैं। पिलाटेस एक्‍सरसाइज एक ऐसा रूप है, जिसे आप कभी भी और कहीं भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं इन एक्सरसाइज के बारे में, जिन्हें आप घर पर आसानी से कर सकती हैं और फिट रह सकती हैं।


ब्रिज एक्‍सरसाइज

पीठ के बल लेटते हुए घुटनों को मोड़कर पैरों को सीधा जमीन पर रखें।

अब अपनी हथेलियों को खोलकर हाथों को जमीन पर रखें।

फिर धीरे-धीरे पैरों के निचले हिस्से को ऊपर उठाएं।

इस दौरान कंधे और सिर को जमीन पर ही रखें।

इस पोजीशन में 2 सेकेंड रुकते हुए वापस अपनी सामान्य अवस्था में लौट आएं।

आप इस एक्सरसाइज को रोजाना 10-20 बार करें।


सिंगल लेग सर्कल्‍स एक्‍सरसाइज

इस एक्सरसाइज को करते समय पीठ के बल लेट जाएं।

अब दोनों हाथों को साइड में फैलाएं।

फिर पैरों को कंधे का चौड़ाई में खोलें। 

अब अपने घुटनों को बिना मोड़े और सामने की तरफ एक पैर फैलाएं।

पैरों से सर्कल बनाएं, लेकिन ध्यान रहें कि इस दौरान पैर जमीन में टच न हो।

इसके बाद दूसरे पैर के यही एक्सरसाइज को करें।

शुरूआत में इस प्रक्रिया को कम से कम 15 बार करें।


हंड्रेड एक्‍सरसाइज

इसे करने के लिए जमीन पर पीठ के बल लेट जाएं।

अब अपने घुटनों को 90 डिग्री के एंगल तक उठाएं।

फिर अपने शरीर को ऊपर की तरफ उठाएं।

इसके बाद हाथ को सामने की ओर स्ट्रेच करते हुए ऊपर-नीचे करें।

इस पोजीशन में थोड़ी देर तक रहें।

अब पैरों को सामने की तरफ स्ट्रेच करें।

फिर अपनी पुरानी पोजीशन में वापस आ जाएं।

इस एक्सरसाइज को कम से कम 10 बार करें।


साइड लेग किक्स एक्‍सरसाइज

इस एक्सरसाइज को करने के लिए साइड करवट लेकर जमीन पर लेट जाएं।

फिर दाएं हाथ की मदद से शरीर को ऊपर की ओर उठाएं।

इसके बाद बाएं हाथ की कोहनी मोड़कर सिर के पीछे रख लें।

अब दाएं पैर की मदद से आगे और पीछे की तरफ किक करें।

इसी प्रक्रिया को दूसरी तरफ से भी ऐसे ही करें।


स्‍वान एक्‍सरसाइज

इस एक्सरसाइज को करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं। 

फिर हाथों को सामने की तरफ करें।

अब अपने हाथों की मदद से शरीर को ऊपर की तरफ उठाएं।

इसके बाद नीचे की तरफ आकर माथे को जमीन से लगाएं।

आप इस एक्सरसाइज को कई बार कर सकते हैं।


डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
Fitness tips, Weight Loss, Pilates, Weight Loss Tips, Single Leg Circles, Weight Loss Exercise, health tips, health tips in hindi, हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स इन हिन्दी, Weight Loss Tips In Hindi, Side Leg Kicks, Fitness, Excercise

Related Posts