Health Tips: पाचन सुधारेगा, कब्ज से दिलाएगा मुक्ति, एक्सपर्ट ने बताए पेट साफ करने के 3 आसान तरीके

  • अनन्या मिश्रा
  • Nov 17, 2025

Health Tips: पाचन सुधारेगा, कब्ज से दिलाएगा मुक्ति, एक्सपर्ट ने बताए पेट साफ करने के 3 आसान तरीके

रोजाना सुबह आसानी से पेट का खुलकर साफ होना हेल्दी गट हेल्थ की निशानी होती है। लेकिन अगर आपका रोजाना पेट खुलकर साफ नहीं होता है और टॉयलेट सीट पर बैठकर पेट साफ करना जंग लगता है, तो इसका सीधा और साफ मतलब है कि आपका पाचन सही नहीं है। डाइट में फाइबर की कमी, नींद पूरी न होना, तनाव, फिजिकल एक्टिविटी कम होना या फिर किसी दवाओं के रिएक्शन की वजह से भी मल कड़ा हो जाता है, जिस कारण पेट साफ होने में मुश्किल होती है।


वहीं कई बार पेट साफ करना किसी जंग से कम नहीं लगता है। अगर आपको कब्ज की दिक्कत है और आप इसको नजरअंदाज कर रही हैं, तो यह सही नहीं है। बल्कि आपको इस समस्या पर फौरन ध्यान देना चाहिए। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 3 ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप कब्ज दूर कर सकते हैं।


मलासन में बैठकर गुनगुने पानी में घी डालकर पिएं

अगर आप रोजाना सुबह मलासन में बैठकर गुनगुने पानी में घी मिलाकर इसको पीती हैं, तो आपका पेट आसानी से साफ हो जाएगा। दरअसल, देसी घी एक नेचुरल लुब्रिकेंट की तरह काम करता है और इससे मल मुलायम होता है और आसानी से बाहर निकलता है।


घी में ब्यूरेटिक एसिड और हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं। वहीं गुनगुने पानी में देसी घी मिलाकर पीने से डाइजेस्टिव एंजाइम्स एक्टिव होते हैं। आंतों की दीवारें चिकनी होती हैं, ऐसे में इसका सेवन करने से पेट आसानी से साफ होता है।


मलासन में बैठकर यह ड्रिंक पीने से अब्डोमिनल नसों पर प्रेशर पड़ता है और कब्ज की समस्या से राहत मिलती है। यह आसन पेट को साफ करने में सहायता करता है। लेकिन जब आप इस तरह से बैठकर गुनगुने पानी में घी मिलाकर पीते हैं, तो पेट आसानी से साफ होता है।


सूखा आलूबुखारा खाएं

कब्ज की समस्या को दूर करने में सूखा आलूबुखारा भी काफी असरदार होता है। आलूबुखारा में मौजूद सॉल्यूबल फाइबर मल को आसानी से बाहर निकालने में सहायता करता है।

 

सूखा आलूबुखारा पाचन को बेहतर बनाने के साथ गट को हेल्दी रखता है। वहीं इसका सेवन करने से पेट आसानी से साफ हो जाता है।

 

एक्सपर्ट की मानें, तो आप कब्ज की समस्या से राहत पाने के लिए दिन में 2-3 सूखे आलूबुखारा खा सकती हैं।


सौंफ के पानी का सेवन

कब्ज की समस्या दूर करने के लिए सौंफ का पानी पीना चाहिए। सौंफ का पानी डाइजेशन को सुधारता है और यह नेचुरल लैक्सेटिव की तरह काम करता है। यह मल को मुलायम करके आसानी से बाहर निकालता है।


यह डाइजेस्टिव एंजाइम्स को एक्टिव करता है। इसका सेवन करने से अपच, गैस, एसिडिटी, ब्लोटिंग और सीने में जलन की समस्या दूर होती है।


सौंफ के पानी का सेवन करने से आंतें क्लीन होती हैं और पेट में खाने की मूवमेंट भी आसान बनती है।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
Pet Saaf Karne Ke Upay, Constipation, पेट साफ करने के उपाय, health tips, health tips in hindi, हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स इन हिन्दी, Digestion, ब्लोटिंग, Gas, कब्ज, Bloating, Indigestion

Related Posts