Health Tips: हर समय रहती है थकान तो क्रोनिक फटीग सिंड्रोम हो सकती है वजह, जानिए लक्षण

  • अनन्या मिश्रा
  • Jul 28, 2025

Health Tips: हर समय रहती है थकान तो क्रोनिक फटीग सिंड्रोम हो सकती है वजह, जानिए लक्षण

अधिक काम करने के बाद थकान होना लाजमी है। जब थकान होती है, तो कुछ घंटों की नींद और आराम आपको फ्रेश कर देती है। लेकिन अगर आप ज्यादा काम नहीं करते हैं और इसके बाद भी हर समय थकान लगती है। कोई काम करने का दिल नहीं करता है, तो आप क्रोनिक फटीग सिंड्रोम से पीड़ित हो सकते हैं। यह थकान कोई मामूली थकान नहीं होती, जो ज्यादा काम करने, तनाव या फिर देर रात तक जागने से नहीं होती है। बल्कि यह बीमारी वाली थकावट होती है, जोकि कई महीनों तक बनी रहती है। यह थकान आराम करने या सोने से ठीक नहीं होती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस बीमारी और इसके लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्रोनिक फटीग सिंड्रोम

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो अभी तक इसके सही कारण नहीं पता चल पाया है। कई बार यह किसी वायरल संक्रमण या फिर बहुत ज्यादा मानसिक या शारीरिक तनाव या किसी बीमारी के बाद शुरू हो सकती है। हालांकि इस बीमारी का खास टेस्ट नहीं होता है। इसलिए डॉक्टर देखकर ही इसकी पहचान कर लेते हैं। हाल ही के कुछ शोध में सामने आया है कि क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम के पीछे कुछ अनुवांशिक कारण भी हो सकते हैं। कुछ लोगों को उनके जीन या परिवार में पहले से होने की वजह से भी यह बीमारी हो सकती है। वहीं कोविड के बाद भी लोगों में यह बीमारी देखी जा रही है।

जानिए इसके लक्षण

अगर व्यक्ति को लगातार 6 महीने से अधिक थकान बनी रहती है। इसके कारण से ऑफिस जाना, काम करना या दोस्तों से मिलने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है।

जो काम आप पहले आराम से कर लेती थी, अब वही काम करने के बाद आपको थकान होती है या तबियत खराब हो जाती है। साथ ही इससे उबरने में काफी दिन लग सकते हैं।

अगर आपको रातभर सोने के बाद भी फ्रेशनेस महसूस नहीं होता है। या फिर उल्टी, थकान और बार-बार नींद आती है।

दिमाग धीमा सा लगता है, साफ-साफ बोल नहीं पाते हैं या बातें भूलने लगते हैं। यानी की आपको सोने में और ध्यान लगाने में परेशानी होती है।

बता दें कि इस बीमारी का असर हर व्यक्ति पर अलग-अलग होता है। कुछ लोग अधिक बीमार हो जाते हैं, तो कुछ लोग चलने-फिरने के काबिल रहते हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
Chronic Fatigue Syndrome, Chronic Fatigue Syndrome Symptoms, क्रोनिक फटीग सिंड्रोम, health tips, health tips in hindi, हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स इन हिन्दी, Chronic Fatigue Syndrome Treatment, क्रोनिक फटीग सिंड्रोम लक्षण, Health Care

Related Posts