Health Tips: हार्ट ब्लॉकेज के ये लक्षण न करें अनदेखा, जानलेवा हो सकता है खतरा

  • अनन्या मिश्रा
  • Sep 29, 2025

Health Tips: हार्ट ब्लॉकेज के ये लक्षण न करें अनदेखा, जानलेवा हो सकता है खतरा

हार्ट हमारे शरीर का एक अहम अंग होता है और इसके बिना हमारा शरीर काम नहीं कर सकता है। वहीं आज के समय में दिल संबंधी बीमारियां काफी ज्यादा बढ़ गई हैं, जिसमें हार्ट अटैक, हार्ट स्ट्रोक और हार्ट ब्लॉकेज की समस्या शामिल है। बता दें कि हार्ट ब्लॉकेज की समस्या धीरे-धीरे होती है और इसके लक्षण भी व्यक्ति के शरीर में धीरे-धीरे बढ़ते हैं। दिल की नलियों में यानी कोरोनरी आर्टरीज में ब्लॉकेज होने पर हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिल में ब्लॉकेज के क्या संकेत होते हैं।


दिल में ब्लॉकेज

एक्सपर्ट के अनुसार, दिल में ब्लॉकेज की समस्या होना एक अहम समस्या है। यह दिल की धमनियों में फैट, कोलेस्ट्रॉल और कैल्शियम जमा होकर प्लाक बना लेता है। जिसकी वजह से ब्लड का फ्लो रुकने लगता है। दिल में होने वाला यह ब्लॉकेज धीरे-धीरे इतना ज्यादा बढ़ सकता है कि दिल को पर्याप्त मात्रा में खून और ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है। इससे व्यक्ति की जान जाने का जोखिम भी बढ़ जाता है।


दिल में ब्लॉकेज के लक्षण


सीने में दर्द या जकड़न

दिल में ब्लॉकेज होने पर सबसे सामान्य लक्षण सीने में दर्द, दबाव या भारीपन महसूस होना है और अक्सर ये दर्द बाएं हाथ, गर्दन, पीठ या जबड़े तक फैल सकता है, जिसे बर्दाश्त करना मुश्किल होता है।


सांस फूलना

हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या होने पर हल्की फिजिकल एक्टिविटी, हल्की सी मेहनत करने या फिर सीढ़ियां चढ़ने में सांस लेने में समस्या होने लगती है या फिर सांस फूलने लगती है, तो यह दिल में ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है। 


अधिक थकान होना

अगर आप रोजमर्रा के काम करने या फिर बिना किसी वजह से अधिक थकान महसूस होने लगती है, तो यह दिल की नलियों में रुकावट का संकेत हो सकता है।


दिल की धड़कन तेज होना

अगर बिना किसी फिजिकल एक्टिविटी या काम के दिल की धड़कन तेज होती है या फिर अनियमित होती है, तो यह भी दिल में ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है।


पसीना आना

सामान्य मौसम में भी बिना गर्मी के या बिना किसी मेहनत के बहुत ज्यादा पसीना आना भी हार्ट ब्लॉकेज होने का लक्षण हो सकता है।


चक्कर या बेहोशी

अचानक से चक्कर आना या फिर बेहोशी की समस्या होने पर भी दिल तक खून का सही फ्लो नहीं हो पाता है, जोकि दिल में ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है।


दिल में ब्लॉकेज के कारण

मोटापा और शारीरिक गतिविधियों की कमी

स्मोकिंग या शराब का सेवन

जेनेटिक कारण

हाई ब्लड प्रेशर

डायबिटीज

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
Heart Blockage, Heart Blockage Problem, हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण, health tips, health tips in hindi, हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स इन हिन्दी, Warning Signs of Heart Blockage, हार्ट ब्लॉकेज, Heart Blockage Symptoms

Related Posts