Health Tips: विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए बच्चों की डाइट में शामिल करें ये फूड्स

  • अनन्या मिश्रा
  • Jan 27, 2024

Health Tips: विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए बच्चों की डाइट में शामिल करें ये फूड्स

हमारे शरीर के लिए विटामिन डी काफी जरूरी होता है। विटामिन डी को 'सनशाइन विटामिन' भी कहा जाता है। जो हड्डियों के स्वास्थ्य और विकास से भी जुड़ा होता है। लेकिन आज भी इस विटामिन को नजरअंदाज किया जाता है। वहीं शिशु और बच्चों के लिए विटामिन डी विशेष रूप से जरूरी होती है। क्योंकि विटामिन डी स्केलेटल सिस्टम की वृद्धि और विकास में अहम भूमिका निभाता है।


क्यों जरूरी है विटामिन डी

सरल शब्दों में कहा जाए, तो शरीर में फास्फोरेस और कैल्शियम को अच्छे से अवशोषित और विनियमित करने में विटामिन डी मदद करता है। यह हड्डियों के स्वास्थ्य और स्वस्थ मांसपेशियों के लिए काफी जरूरी होता है। इसके अलावा विटामिन डी इम्यून सिस्टम को मजबूत करने और इंफ्लेमेटरी प्रोटीन के प्रोडक्शन में भी सहायक होता है।


विटामिन डी का लेवल कम होना

जब शरीर में विटामिन डी का लेवल कम होता है। तो कैल्शियम के स्तर को सामान्य सीमा के भीतर बनाए रखने के लिए ग्रंथियां रक्त में हड्डियों से कैल्शियम लेती हैं। जिसके कारण हड्डियों का घनत्व कम होने के साथ हड्डियों कमजोर हो जाती हैं। विटामिन डी की कमी से हड्डियों के प्रभावित होने का जोखिम सबसे अधिक होता है। इस विटामिन की कमी से हड्डियां नाजुक व कमजोर हो सकती हैं और आसानी से टूट सकती हैं। इस कारण व्यक्ति रिकेट्स का भी शिकार हो सकता है। विटामिन डी की कमी न सिर्फ बच्चों की इम्यूनिटी बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। यहां तक की यह किशोर गठिया की भी वजह बन सकती है।


कहां से मिलता है विटामिन डी

विटामिन डी का सबसे महत्वपूर्ण स्त्रोत सूर्य का प्रकाश होता है। यह हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद होता है। जब हमारी स्किन सूर्य की रोशनी के संपर्क में आती है, तो सूर्य की UVB किरणें त्वचा की कोशिकाओं में कोलेस्ट्रॉल पर पड़ती हैं। इससे विटामिन डी का संश्लेषण होता है। शरीर का सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने से उत्पादित विटामिन डी की मात्रा कई कारकों पर निर्भर होती है। इनमें मौसम, दिन, समय, त्वचा का रंग, बादल और वायु प्रदूषण आदि शामिल है।


सूर्य की रोशनी के अलावा भी विटामिन डी के कई स्त्रोत हैं। रेड मीट, लीवर, रेनबो ट्राउट, वसायुक्त मछली, अंडे का पीला भाग और मशरूम 1 आदि में भी विटामिन डी पाया जाता है। वहीं दूध, संतरा, अनार आदि में भी विटामिन डी पाया जाता है। आमतौर पर बच्चों के आहार में ये सभी खाद्य पदार्थ ज्यादा प्रभावी नहीं होते हैं। इस वजह से नियमित रूप से पोषक तत्व की पर्याप्त मात्रा प्राप्त करना काफी मुश्किल होता है।


बच्चों में विटामिन डी की कमी का कारण

दुनिया भर में देखा गया है कि शिशुओं में विटामिन डी की कमी होना आम है। इसकी व्यापकता दर 2.7% से 45%2 तक पाई गई है। वहीं 2 साल के बच्चों में विटामिन डी कमी के विकसित होने का खतरा अधिक होता है। क्योंकि अन्य लोगों की तुलना यह धूप के संपर्क में कम आते हैं। वहीं 1 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों में विटामिन डी की व्यापकता दर 15%, किशोरों और 3 वर्ष की आयु के बच्चों और किशोरों में व्यापकता दर 14 फीसदी है। आइए जानते हैं बच्चों में विटामिन डी की कमी कब पाई जाती है।


बच्चों में कब होती है विटामिन डी की कमी

बच्चों की स्किन डार्क होना

बच्चे का अधिकतर समय घर के अंदर रहना और धूप में कम निकलना

त्वचा को पूरी तरह से ढककर रखना

ठंडी जलवायु में रहना

जो बच्चा स्तनपान करता हो और मां में विटामिन डी की कमी होना

शाकाहारी भोजन करना

विटामिन डी के लेवल को प्रभावित करने वाली बीमारी- लिवर रोग, किडनी की बीमारी और सीलिएक रोग या सिस्टिक फाइब्रोसिस

बच्चे द्वारा ऐसी दवा लेना जो विटामिन डी के स्तर को प्रभावित कर सकती है।


बच्चों में विटामिन डी की कमी का प्रभाव

बच्चों में विटामिन डी की कमी से उनकी हड्डियां कमजोर हो सकती हैं, जिसके कारण रिकेट्स की स्थिति बन सकती है। बता दें कि रिकेट्स की स्थिति होने से विकलांगता, हड्डियों में दर्द औप फ्रैक्चर की संभावना बढ़ सकती है। वहीं इस विटामिन की कमी से मांसपेशियों की ताकत व सहनशक्ति भी कम हो सकती है। शरीर की मांसपेशियां तब अच्छे से काम करती हैं, जब शरीर में पर्याप्स मात्रा में विटामिन डी पाया जाता है। वहीं बच्चे में विटामिन डी की कमी होने से मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं, जिसके कारण शारीरिक गतिविधियों में भी परेशानी महसूस हो सकती है।


वहीं विटामिन डी की कमी से बच्चे का विकास, चिड़चिड़ापन, विकास में देरी, कैल्शियम स्तर के कम होने से दौरे, भूख न लगना, सुस्ती और बार-बार श्वसन संक्रमण का भी कारण बन सकता है। युवा व किशोरों की तुलना में छोटे बच्चों में विटामिन डी की कमी अधिक देखी जाती है।


इन टिप्स को फॉलो करने से बच्चों में नहीं होगी विटामिन डी की कमी


डाइट

बच्चों की डाइट में विटामिन डी से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिव करें। उनकी डाइट में फोर्टिफाइड डेयरी उत्पाद, वसायुक्त मछली और अंडे का पीला भाग शामिल करें।


धूप में बिताएं समय

सूर्य की रोशनी विटामिन डी का सबसे अच्छा स्त्रोत माना जाता है। ऐसे में बच्चे को बाहर धूप में खेलने के लिए प्रोत्साहित करें। बता दें कि सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच सूर्य की UVB किरणें सबसे ज्यादा होती हैं। जहां डार्क स्किन वाले बच्चे को 30-35 मिनट तो वहीं लाइट स्किन वाले बच्चे को 15 मिनट धूप में रहने की जरूरत होती है। हांलाकि बच्चे को सनबर्न से बचाने के लिए सन प्रोटेक्शन का भी उपाय करें।


शारीरिक गतिविधियां

मांसपेशियों की मजबूती और ताकत के साथ ही बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए उनकी उम्र के हिसाब से शारीरिक गतिविधियां करवानी चाहिए।


कैल्शियम का सेवन

जिन बच्चों व किशोरों में विटामिन डी की कमी पाई जाती है, उनको सप्लीमेंट या पर्याप्त कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ जैसे- दही, दूध, पनीर आदि का रोजाना सेवन करना चाहिए।


सप्लीमेंट

विटामिन डी के स्तर को बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट भी ली जा सकती है। लेकिन ध्यान रहे कि इसको डॉक्टर की सलाह पर ही लेना चाहिए। 


डॉक्टर की निगरानी है जरूरी

बच्चे की बाल रोग विशेषज्ञ से जांच करवाकर विटामिन डी के स्तर का पता लगा सकते हैं। वहीं डॉक्टर की सलाह पर इसकी कमी को फौरन दूर करने में सहायता भी मिल सकती है।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
Vitamin D Deficiency, Vitamin D, Healthy Food For kids, विटामिन डी के फायदे, health tips, health tips in hindi, हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स इन हिन्दी, बच्चों में विटामिन डी की कमी, Healthy Food, Benefits of Vitamin D, Vitamin D deficiency in children

Related Posts