Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए करें इन बीजों का सेवन, जानिए इनके फायदे

  • अनन्या मिश्रा
  • Aug 30, 2024

Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए करें इन बीजों का सेवन, जानिए इनके फायदे

बहुत सारे लोगों को डायबिटीज की बीमारी होती है। बता दें कि ब्लड शुगर अनकंट्रोल होने पर इस बीमारी के होने का खतरा होता है। अगर आपका भी ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में नहीं रहता है, तो आपको अपनी डाइट पर खास ध्यान देना चाहिए। डायबिटीज के मरीजों को प्रॉपर डाइट के साथ कुछ ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए, जो इस बीमारी को कंट्रोल करने में मदद करें।

 

ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे बीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। आमतौर पर सीड्स सेहत के लिए बेहतर समझे जाते हैं, लेकिन डायबिटीज होने पर आप इनको डाइट के साथ सप्लिमेंट की तरह ले सकते हैं।


कद्दू के बीज

बता दें कि कद्दू के बीज डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं। इनमें विटामिन-बी और फॉलिक एसिड के अलावा एक ऐसा केमिकल भी मौजूद होता है, जो हमारे मूड को बेहतर बनाने में सहायता करता है। कद्दी के बीच ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में लाभकारी माने जाते हैं। कद्दू के बीजों का सेवन करने से शरीर में शरीर में इंसुलिन की मात्रा को संतुलित रहती है।


कटहल के बीज

बहुत सारे लोग कटहल के बीज निकालकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कटहल के बीज डायबिटीज को कंट्रोल करने में फायदेमंद साबित हो सकते हैं। जिन लोगों को भूख कम लगती है, उनके लिए यह लाभकारी होता है। कटहल के बीजों को रातभर के लिए भिगो दें और फिर अगले दिन सुबह इसका सेवन करें।


अनार के बीज

सेहत के लिए अनार के बीज भी लाभकारी होते हैं। इन बीजों में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। दिल और कैंसर संबंधी बीमारियों की रोकथाम के लिए बेस्ट हो सकते हैं। साथ ही यह आपके शरीर के शेप को बेहतर बनाने में फायदेमंद होता है। अनार के बीजों को आप ग्रीन सलाद के साथ खा सकते हैं।


तरबूज के बीज

ज्यादातर लोग तरबूज के बीजों को फेंक देते हैं। अगर आप भी इन बीजों को फेंक देते हैं, तो बता दें कि यह बीज सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। तरबूत के बीजों का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल और डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। तरबूज के बीज वेट कम करने के लिए फायदेमंद माना जाता है। आप दूध या पानी के साथ इन बीजों का सेवन कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
Diabetes, Diabetes Patient Diet, Blood Sugar, ब्लड शुगर, health tips, health tips in hindi, हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स इन हिन्दी, Blood Sugar Level, कद्दू के बीज, Seeds, डायबिटीज, Diet

Related Posts