Health Tips: सुबह चाय-कॉफी की बजाय इन चीजों से करें दिन की शुरूआत, पूरा दिन एनर्जी से रहेंगे भरपूर

  • अनन्या मिश्रा
  • Apr 28, 2025

Health Tips: सुबह चाय-कॉफी की बजाय इन चीजों से करें दिन की शुरूआत, पूरा दिन एनर्जी से रहेंगे भरपूर

अगर सुबह की शुरूआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन अच्छा जाता है। पूरा दिन तरोताजा रहने और शरीर को हेल्दी रखने के लिए सुबह के समय आप जो खाते हैं, वह सेहतमंद होना चाहिए। हालांकि ज्यादातर लोग चाय या कॉफी से अपने दिन की शुरूआत करते हैं। लेकिन चाय या कॉफी सेहत को नुकसान पहुंचाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सुबह के समय खाली पेट चाय और कॉफी का सेवन करने से एसिडिटी और पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में अगर आप सुबह के समय चाय कॉफी के अलावा कुछ ऐसे पेय पदार्थों का सेवन करते हैं, जो एनर्जी से भरपूर हो और शरीर को हेल्दी रखे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे मॉर्निंग ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे सेहत को लाभ मिलता है।


दूध

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, सुबह के नाश्ते में चाय के बजाए दूध पीने की आदत डालें। दूध को काफी पौष्टिक माना जाता है। विटामिंस, कैल्शियम की मात्रा से भरपूर दूध के नियमित सेवन से हड्डियां और दांत मजबूत होते हैं। सुबह दूध का सेवन पूरा दिन ऊर्जावान बनाए रखता है। ऐसे में प्रतिदिन सुबह के नाश्ते में दूध का सेवन करना चाहिए।


गुनगुना नींबू-पानी

बता दें कि नींबू पानी को एनर्जी ड्रिंक माना जाता है। गर्मियों में आप कभी भी नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं। यह शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या कम करता है। लेकिन अगर आप गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर खाली पेट सेवन करते हैं, तो शरीर को इसका अधिक लाभ मिलता है। इसका सेवन करने से पाचन तंत्र और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर होती है। यह वेट बढ़ते से रोकता है और चाय-कॉफी की जगह नींबू पानी एक अच्छा ऑप्शन है।


जूस 

अगर आप सुबह की शुरूआत ताजे फलों के जूस के साथ करते हैं, तो यह भी आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है। जूस न सिर्फ आपके शरीर को एनर्जी देता है, बल्कि सेहत के लिए भी लाभकारी होता है। आप सुबह के समय खाली पेट कई तरह के जूस जैसे आंवले का जूस, एलोवेरा का जूस, अनार का जूस और लौका का जूस आदि पी सकते हैं।


नारियल पानी

स्वास्थ्य के लिए नारियल पानी भी काफी लाभदायक होता है। इसको एनर्जी ड्रिंक माना जाता है और सुबह के समय नारियल पानी पीने से पूरे दिन एनर्जी बनी रहती है। क्योंकि नारियल पानी में वसा और शुगर की मात्रा काफी कम पाई जाती है। इसके लिए सेहत के लिहाज से नारियल पानी हर तरह से अच्छा माना जाता है।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
Morning Drink, Health Benefits, मॉर्निंग टिप्स, Health Tips For Morning, मॉर्निंग हेल्थ टिप्स, health tips, health tips in hindi, हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स इन हिन्दी, Coffee, Morning Tips

Related Posts